यूपी / सहारनपुर
यूपी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी के काेरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उनकी पत्नी भी काेरोना पॉजिटिव पाई गई है। डॉक्टर धर्म सिंह सैनी जी के परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी रह गई है। वही आज हाजी फजलुर्रहमान और उनके बेटे ने कोरोनावायरस जैसी महामारी को मात दे दी है। तथा दोनों पुत्र पिता को कोविड-19 के अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। किंतु सांसद जी हाजी फजलुर्रहमान तथा उनके पुत्र को अगले 11 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा। और इन्हीं खबरों के बीच एक और नई खबर सामने आई है कि आज फिर जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या की दर बढ़कर 83 हो गई है। सहारनपुर जिले के अब तक 363 लोग पूर्णत: ठीक होकर सकुशल अपने घर पहुंच चुके हैं। जबकि जिले में यह दर 400 थी। और अच्छी खबर यह है कि आज चार और मरीजों ने कोरोनावायरस महामारी को मात दी तथा उन्हें भी किया गया डिस्चार्ज।