बडाैत ( राजीव शर्मा ) जनपद बागपत का कस्बा बड़ाैत अब कोरोना बम बनता दिखाई दे रहा है। दिल्ली में एक समारोह से लौटे कस्बे के एक ही परिवार के 9 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। कस्बे के लगभग आधे हिस्से को सील किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत आरके टंडन ने प्रेमवाणी संवाददाता को बताया कि आज कुल 24 कोरोनावायरस पॉजिटिव केस जनपद में मिले। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव चिन्हित मरीजों की संख्या 342 है जिनमें से 209 मरीज ठीक हाे चुके। सक्रिय के 129 है अब तक कुल 8800 सैंपल ले गए जिनमें से 8020 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 750 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जनपद में कोरोना मरीज से अब तक 4 लोगों की मौत हुई है।
बड़ाैत बना काेराेना बम