बागपत। तैढ़ा चाैकी से चंद दूरी पर फाइनेंस कंपनी केे एजेंट के साथ दिनदहाड़े लूटपाट की। बदमाशाें ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की राशि 95 हजार बताई जा रही है। लूट की इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौकेेे से फरार हो गए। पुलिस मौकेेेेेे पर पहुंचकर चकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बडाैत राेड पर हुई यह वारदात।
बाइक सवार बदमाशों ने की लूट