कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

कैराना : मकान दुकान में बिजली का बिल माफ करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय कुमार लालू के निर्देशानुसार कांग्रेस वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों कस्बा में लोक डॉन में बंद मकान दुकान बिजली के बिल को लेकर राष्ट्रपति के नाम खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 


ज्ञापन में बताया कि जिस प्रकार लगभग ढाई महीने से कोरोनावायरस से पूरे देश व राज्य की अवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इसी क्रम में राज्य के विभिन्न शहरों, कस्बाें इत्यादि में गरीब मजदूर लोग मकान किराए पर लेकर शहरों में रहते हैं। वही 419 लॉक डाउन होने के साथ सभी अपने अपने घरों में  हैं। उन सभी मजदूरों को यह चिंता है कि अब मकान का किराया मकान मालिकों को कैसे देंगे क्योंकि उनके परिवार की आमदनी लोकडाउन की वजह से पूर्णत: प्रभावित है। इन हालातों में सभी मजदूरों व किसान वर्ग के लोग की मनोस्थिति स्थिति अत्यंत सोचनीय है। 


ऐसे मजदूरों व उनके परिवार के मानसिक दबाव को कम करने के लिए राष्ट्रपति से मकान किराया माफी संबंधित आदेश प्रसारित करने की मांग की। इस दौरान मुस्तकीम मल्लाह, मुनव्वर, इकराम अंसारी, सचिन कुमार, शमशेर गांधी, इकराम मलिक, अब्दुल हकीम राष्ट्रपति के नाम खंड विकास अधिकारी कैराना को ज्ञापन सौंपा।